Pune News: पुणे कस्टम ने भारत से दुबई स्मगल की जा रही $400,000 की धनराशि इंटरसेप्ट की है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि इतनी बड़ी मात्रा में धन तीन महिला छात्र अपनी नोटबुक के पन्नों के बीच छिपाकर ले जा रही थीं। दुबई से वापस भारत बुलाई गई ये तीनों छात्राएं बीस साल से कुछ अधिक उम्र की हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि कस्टम अधिकारी इस मामले में पुणे स्थित एक ट्रैवल एजेंट की गिरफ्तारी के बाद एक संदिग्ध हवाला रैकेट की जांच कर रहे थे। इसी एजेंट ने तीन छात्राओं और एक मुंबई बेस्ड विदेशी मुद्रा व्यापारी के लिए दुबई की ट्रिप बुक की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, पुणे कस्टम को खुफिया जानकारी मिली थी कि दुबई के लिए रवाना हुई तीन छात्राओं की नोटबुक के पन्नों के बीच बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा छिपाकर तस्करी की जा रही है। इसके बाद भारतीय अधिकारियों के निवेदन पर इन तीनों छात्राओं को दुबई पहुंचते ही वापस भारत भेज दिया गया। ये तीनों छात्राएं 17 फरवरी को दुबई से पुणे लौटीं, जहां इन्हें पुणे एयरपोर्ट पर इंटरसेप्ट किया गया।

कोलकाता में बनवाया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 2009 में आया पुणे…7 आधार कार्ड और 2 वोटर कार्ड के साथ बांग्लादेशी शख्स गिरफ्तार

छात्राओं से की जा रही पूछताछ

पुणे लौटने पर सभी पैसेंजर्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा पूरी तरह से तलाशी ली गई और $400,100 (करीब 3.47 करोड़ रुपये) बरामद किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, 100 डॉलर के बिल तीन छात्राओं के बैग में रखी कई नोटबुक के पन्नों के बीच छिपाकर रखे गए थे। ये तीनों छात्राएं पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। AIU अधिकारी इन तीनों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि इन छात्राओं ने पुणे बेस्ड एक ट्रेवल एजेंट के जरिए दुबई की ट्रिप बुक की थी। इस एजेंट का नाम खुशबू अग्रवाल है। छात्राओं ने बताया कि खुशबू अग्रवाल ने ही उन्हें कैश वाले बैग दिए थे।

कुत्ते के भौंकने पर बवाल, घर में घुसकर 10 महिलाओं ने मालिक, उसकी पत्नी और बेटी को पीटा, हैरान करने वाली घटना