उत्तरप्रदेश पुलिस की उदासीनता से नाराज होकर लोगों ने पुलिस को जमकर दौड़ाया। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए उत्तरप्रदेश पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। यह मामला उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का है जहाँ लोग एक 11 वर्षीय लापता बच्चे का शव मिलने से नाराज थे। जब पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्ज़े में लेने की कोशिश की तो नाराज लोगों ने जमकर पथराव किया।
दरअसल बीते बुधवार को प्रतापगढ़ के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाला 11 वर्षीय बालक दीपक क्रिकेट खेलने बाहर गया था। जब वह देर तक अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में की। लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए बच्चे की खोजबीन में ज्यादा मशक्कत नहीं की। बाद में शनिवार को दीपक शव कॉलोनी के बगल के एक नाले में मिला।
यू पी के प्रतापगढ़ में जनता पुलिस को दौड़ा रही है और पुलिस भाग रही है।चार दिन से गायब बच्चे का शव नाले में मिला तो नाराज़ जनता उसे लेकर बैठी थी।पुलिस जब शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए ले जाने लगी तब यह हुआ।तीन आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। pic.twitter.com/WYu3tX6THg
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) February 20, 2021
बच्चे का शव मिलने से लोग आक्रोशित हो उठे। इस दौरान जब पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजन सहित स्थानीय लोग हो गुस्सा हो गए। जिसके बाद परिजन सड़क पर शव रखकर न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस इस दौरान बच्चे के शव को लेकर भागने लगी। जिसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ना शुरू कर दिया।
हालाँकि पुलिस भीड़ की वजह से कुछ दूर तक भागी लेकिन बाद में पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। बाद में एसपी शिवहरि मीणा ने मौके पर पहुँच कर लोगों को शांत करवाया और ठोस करवाई का आश्वासन भी दिया।
बच्चे की हत्या पर प्रतापगढ़ के एसपी शिवहरी मीणा ने कहा कि दीपक के परिजनों की तरफ से एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। एफआईआर में परिजनों ने तीन पड़ोसियों पर बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम भी करा लिया गया है और फोरेंसिक टीम जांच भी कर रही है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।