Provident Fund Kaise Nikale: नौकरी पेशा लोग कई बार जरूरत के समय पर प्रोविडेंट फंड निकालने पर विचार करते हैं। आम आदमी बिना किसी झंझट के बेहद आसानी से अपना पीएफ निकाल सके, इसको लेकर EPF डिपार्टमेंट काम कर रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ लेबर और एम्प्लॉयमेंट की सेक्रेटरी सुमित्रा दावरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि EPF डिपार्टमेंट लोगों की सुविधा को देखते हुए इस दिशा में काम कर रहा है।
उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “जो हमारा EPF डिपार्टमेंट है, ये बहुत बड़ा डिपार्टमेंट है, इसमें सात करोड़ से ज्यादा एक्टिव कंट्रीब्यूटर हैं। टोटल बेस हमारा इससे भी बड़ा है, ये लगातार बढ़ भी रहा है। हमने PF को लेकर इसका IT सिस्टम समझा है। हम IT सिस्टम को अपडेट कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में हमने इम्प्रूवमेंट दिखाई है, हमने स्पीड बढ़ाई है, ऑटो सेटलमेंट ऑफ क्लेम बढ़े हैं और कई गैर जरूरी प्रक्रियाओं को हटाया है।”
सुमित्रा दावरा ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम बैंकिंग की तरह EPFO में भी IT इन्फ्रास्ट्रक्चर को ग्लोबली कंपेरिबल बनाएं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हमारी बैंकिंग का जो IT इन्फ्रास्ट्रक्चर है, जो ग्लोबली कंबेरिबल है। हम EPFO में भी उस लेवल तक जाएं और आप जनवरी 2025 में देखेंगे, जब हमारी IT का 2.01 वर्जन आ जाएगा EPFO में, आप देखेंगे कि ये सारे क्लेम और भी तेजी से सेटल हो रहे हैं।”
ATM से पीएफ कब निकाल सकेंगे?
उन्होंने कहा कि हम इसे और भी आसान बनाएंगे कि दावेदार, लाभार्थी, या बीमाकृत व्यक्ति (Claimants, beneficiaries, or insured people) है, वो एटीएम में भी जाकर आसान तरीके से अपने क्लेम को ले सके, जिससे कम से कम मानवीय हस्तक्षेप और टेक्नोलॉजी के प्रयोग के साथ इसको आगे बढ़ाएंगे। इसका विकास किया जा रहा है और हर दो-तीन महीने में आप अच्छा सुधार देखेंगे।
जब उनसे ANI से सवाल किया गया कि कब तक एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा को हकीकत में बदलते देख सकेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि जनवरी 2025 में आप एक मेजर इम्प्रूवमेंट देखेंगे। हम तकनीक तो ठीक ही कर रहे हैं, हम प्रक्रियाओं को भी आसान कर रहे हैं।