Assam News: असम के दीफू में सोमवार को कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के प्रमुख तुलीराम रोंगहांग के आवास को फूंक देने वाले उग्र प्रदर्शनकारियों के साथ पर सुरक्षा बलों की झड़प में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी, कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में व्यावसायिक चराई संरिक्षत क्षेत्र (पीजीआर) और ग्राम चराई संरक्षित क्षेत्र (वीजीआर) में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बेदखल करने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। पुलिस ने कथित तौर पर कार्बी आंगलोंग के खेरोनी इलाके में प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिसके बाद झड़प हुई।
यह भी पढ़ें- तीन दिन बाद ट्रेन किराया बढ़ेगा, जानिए आपके रूट पर होगा कितना इजाफा
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही झड़प की खबर फैली, प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने डोनकामोकम में केएएसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के पुराने आवास में आग लगा दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की तथा फिर दोनों पक्षों के बीच इस झड़प में तीन आंदोलनकारी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां लगायी गयीं तथा चूंकि आवास खाली था, इसलिए अंदर किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
(भाषा)
यह भी पढ़ें- ओडिशा वन विभाग का गजब कमाल! सात करोड़ की थार में लगवा दिए पांच करोड़ के पार्ट्स
