Hindu Leader Killed In Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के जाने के बाद हुए तख्तापलट के बाद से ही हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है। बांग्लादेश में एक हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस मामले पर अब भारत ने बांग्लादेश को कड़ी फटकार लगाई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम एक एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए, हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को व्यथित रूप से देखा है। यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न का अनुसरण करती है, जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी सजा से बचकर घूमते हैं।’ कड़े शब्दों में जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को याद दिलाया कि वह ‘बहाने बनाए बिना या भेदभाव किए बिना, हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी निभाए।’
15 साल बाद ढाका में दिखा भारत की टेंशन बढ़ाने वाला एक और नजारा
कांग्रेस पार्टी ने की हमला की निंदा
कांग्रेस पार्टी ने भी हिंदू नेता की हत्या की कड़ी निंदा की है और भारत से इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘यह कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की बार-बार और बेहद परेशान करने वाली घटनाएं हुई हैं, जिनमें हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने से लेकर अल्पसंख्यकों के घरों और व्यवसायों पर टारगेट हमले शामिल हैं। धमकी और क्रूरता के इस पैटर्न को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’ कांग्रेस ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले को तत्परता से उठाए और अंतरिम सरकार पर हिंदुओं की रक्षा करने का दबाव डाले।
बांग्लादेश में हिंदू की हत्या
भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे। वे इलाके के हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता भी थे। उनकी पत्नी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुक्रवार को एक फोन कॉल आने के बाद बाइक सवार हमलावरों ने उनको किडनैप कर लिया। चश्मदीदों ने उन्हें नक्सलबाड़ी गांव ले जाते हुए देखा और यहां पर ही उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। बेहोश हो जाने के बाद उसको एक वैन में डालकर उसके घर पर भेज दिया। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों ने भाबेश को एक हेल्थ सेंटर में पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यूनुस सरकार ने बदला शेख हसीना का फैसला