देह व्यापार से जुड़े रैकेट का आज यहां पता लगाया गया, जिसमें एक महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मकान पर छापा मारा गया और एक महिला समेत पांच लोगों को वेश्यालय चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की पहचान कमल कुमार, सचिन, रंजन और प्रदीप कुमार के तौर पर की गई है, जो स्थानीय निवासी हैं जबकि गिरफ्तार महिला तरन तारन की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि मौके से मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की गई।

अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।