पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) रविवार को भारत पहुंच गई। इस टीम में पांच अफसर शामिल हैं, जिसमें एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का अफसर भी है। इंडियन अफसरों के साथ यह टीम मंगलवार को पठानकोट का दौरा करेगी। पहली बार किसी आतंकी हमले की जांच से जुड़ी पाकिस्तान की कोई टीम आ रही है। दो जनवरी को पाकिस्तानी आतंकियों ने एयरबेस पर हमला किया था।
Pakistan’s 5-member Joint investigation team (JIT) to arrive in Delhi, shortly #Pathankot pic.twitter.com/x5GbHyc5fg
— ANI (@ANI_news) March 27, 2016
जानकारी के मुताबिक, रविवार और सोमवार तक यह टीम एनआईए से इस हमले के बारे में इनपुट लेगी। इसके बाद मंगलवार को पठानकोट का दौरा होगा। सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम एयरबेस के कुछ हिस्सों पर जाएगी। इस दौरान इंडियन अफसर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पाकिस्तानी अफसर हमले के दौरान वहां मौजूद रहने वाले चश्मदीदों से बातचीत करेंगे।
इससे पहले सुषमा स्वराज ने 17 मार्च को सार्क देशों के मंत्रियों की बैठक में नवाज शरीफ के एडवाइजर सरताज अजीज से मुलाकात की थी। इसमें पाक टीम को पठानकोट एयरबेस जाने की इजाजत देने पर रजामंदी बनी थी। इस्लामाबाद में इंडियन हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा था- “हमने पांच पाकिस्तानी अफसरों को वीजा जारी किया है। ये अफसर पठानकोट एयरबेस हमले से जुड़े सबूत लेने भारत जा रहे हैं।”
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ज्वॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम पठानकोट एयरबेस हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों की जांच करेगी। साथ ही पीडि़तों के बयान भी दर्ज करेगी। 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ था। इसमें भारत के सात जवान शहीद हुए थे। जबकि छह आतंकियों को मार गिराया गया था।