हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका वड्रा द्वारा जमीन खरीद के संबंध में और सवाल किए।
आयोग ने उपायुक्त, अतिरिक्त जिलाधिकारी, शिमला और तहसीलदार सह पीआईओ से जवाब मांगा और 20 अगस्त को अगली सुनवाई के दौरान समूचे रिकॉर्ड के साथ उनसे उपस्थित होने को कहा।
आयोग के अध्यक्ष भीमसेन और सूचना आयुक्त के डी बतिश की पीठ ने 29 जून को पीआईओ सह एडीएम को न सिर्फ 10 दिन के भीतर सूचना देने का निर्देश दिया था बल्कि एफएए (उपायुक्त), पीआईओ सह एडीएम और पीआईओ सह तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था कि क्यों न सूचना को रोककर रखने के लिए उनपर जुर्माना लगाया जाए।
यह मामला आरटीआई कार्यकर्ता देवाशीष भट्टाचार्य द्वारा दायर अपील से संबंधित है जिन्होंने शिमला के निकट छाराबरा में प्रियंका द्वारा जमीन खरीदे जाने के बारे में सूचना मांगी थी।