Priyanka Gandhi Vadra vs Nirmala Sitharaman News: कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने वित्त मंत्री के लिए यह तक कह दिया कि वह पता नहीं किस ग्रह में रहती हैं। प्रियंका गांधी ने महंगाई से लेकर बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया।
दरअसल, लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण के जवाब को लेकर जब प्रियंका गांधी से सवाल पूछा गया तो प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे किस ग्रह में रहती हैं। वह कह रही हैं कि देश में महंगाई नहीं है और बेरोजगारी में कोई वृद्धि नहीं हुई है। कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
निर्मला सीतारमण ने क्या कहा था?
निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन ने अपने संबोधन में कहा कि मुद्रास्फीति ट्रेंड, खासतौर से खाद्य में, कम होती दिख रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2025-26 में लगभग पूरी उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए कर रही है। प्रियंका गांधी को वित्त मंत्री की यह बात रास नहीं आई है, जिसको लेकर वे वित्त मंत्री पर हमलावर हैं।
‘वो अपने भाई से बहुत अधिक…’ कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से की ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील
वित्त मंत्री ने दिया था संसद में जवाब
केंद्रीय वित्त मंत्री ने आज बजट को लेकर तीन दिन की चर्चा के बाद जवाब देते हुए कहा कि जहां तक विकास का सवाल है, भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में लोगों के हाथों में नकदी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, साथ ही वित्त वर्ष 2026 में 99 प्रतिशत उधार का उपयोग पूंजीगत व्यय के लिए करके राजकोषीय बनाए रखा गया है।
बजट 2025 से रॉबर्ट वाड्रा को नहीं है कोई उम्मीद? निर्मला सीतारमण से कर दी बड़ी मांग
वित्त मंत्री ने संसद में कहा कि बजट राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित करता है। सरकार पूंजीगत व्यय के लिए 99 प्रतिशत उधार का उपयोग कर रही है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.3 प्रतिशत है। उन्होंने आगे कहा कि बजट का फोकस गरीबों, युवाओं, अन्नदाता और महिलाओं पर है।
उन्होंने बजट को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य कृषि, एमएसएमई और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सुधारों को सामने लाना है, जो विकास और ग्रामीण समृद्धि और लचीलेपन के साथ-साथ विकास के इंजन के रूप में काम करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा से संबंधित अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।