Priyanka Gandhi Amit Shah News: वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है। असल में सरकार ने वायनाड में हुई भयावह लैंडस्लाइड को प्राकृतिक आपदा का दर्जा दिया है, ऐसे में प्रियंका का मानना है कि इससे वहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अमित शाह को शुक्रिया कहा है।

क्यों प्रियंका ने अमित शाह का आभार जताया?

वे लिखती हैं कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि अमित शाह जी ने आखिरकार वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा का दर्जा दे दिया है। इससे पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों को जरूर मदद मिलेगी और निश्चित रूप से ये सही दिशा में उठाया गया एक कदम माना जाएगा। अब अगर समय रहते इस काम के लिए पैसों का भी आवंटन कर दिया जाए तो काफी आभारी रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने केरल के वायनाड में हुई लैंड स्लाइड को राष्ट्रीय आपदा (National Calamity) घोषित करने से इनकार कर दिया था। साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि केरल सरकार के पास राहत कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध रही है।

उस समय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यहां तक कहा था कि मैं यह कहना चाहूंगा कि 2024-25 के लिए केरल को 388 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। 145.60 करोड़ रुपये की पहली किस्त 31 जुलाई को और 145.60 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त 1 अक्टूबर को जारी की गई। इसके अलावा, केरल के महालेखाकार ने इस साल 1 अप्रैल तक एसडीआरएफ खाते में 394.99 करोड़ रुपये की शेष राशि की सूचना दी।

वायनाड त्रासदी में कितने लोग मरे?

लेकिन अब उस विवाद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड त्रासदी को गंभीर प्राकृतिक आपदा मान लिया है, ऐसे में प्रियंका गांधी ने भी राजनीति से ऊपर उठ उनका आभार व्यक्त किया है। वायनाड त्रासदी में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, हजारों परिवार विस्थापित भी हुए थे। वायनाड से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें