Happy New Year 2024: नए साल का आगाज हो गया है। लोग इसके स्वागत एक दूसरे हो बधाई और शुभकामनाएं देकर कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देशवासियों को बधाई संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए लोगों का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया एक्स पर प्रियंका गांधी ने एक संदेश दिया है। इसमें उन्होंने लिखा कि नए साल के जश्न पर हम एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं कि हमारा जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई से भरा रहे, आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने लिखा कि एक तरफ हमारे बच्चे नए साल का जश्न मना रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध में बच्चों की बेरहमी से हत्या हो रही है। दुनियाभर के नेता इसे चुपचाप देख रहे हैं। सत्ता के लालच में ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लाखों लोग हैं जो गाजा में हो रही भयंकर हिंसा को खत्म करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए नए कल की आशा लेकर आए हैं। उनमें से एक बनें।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी गाजा में हिंसा के खिलाफ मुखर रही हैं और वहां तत्काल युद्धविराम की मांग कर रही हैं। प्रियंका गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि लोग नए साल का जश्न आतिशबाजी के साथ मना रहे हैं। वहीं गाजा में धमाके होते दिखाई दे रहे हैं।