प्रिया सिंह को गाड़ी से कुचलने वाला आरोपी अश्वजीत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दो और साथियों को हिरासत में लिया है और उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है जिसके जरिए प्रिया को कुचलने की कोशिश की गई थी। अभी इस समय प्रिया तो अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज जारी है, उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा। अब उस बीच ये बडी कार्रवाई हो गई है।

पुलिस ने बनाई थी SIT

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने SIT गठित कर दी थी। उस SIT ने ही अब अश्वजीत को गिरफ्तार किया है और उसके दो अन्य साथियों को भी हिरासत में ले लिया है। अभी के लिए पुलिस अब आरोपियों से सवाल-जवाब करने जा रही है, जानने की कोशिश रहेगी कि आखिर क्यों अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ अश्वजीत ने ऐी क्रूरता की। ये अलग बात है कि अश्वजीत ने उल्टा प्रिया पर ही पैसे ऐंठने का आरोप लगा दिया था, जोर देकर कहा गया था कि मामला फर्जी है।

वैसे प्रिया सिंह अपने साथ हुई इस वारदात को लेकर काफी वोकल हैं। उनकी तरफ से इंस्टाग्राम पर सारे अपडेट शेयर किए जा रहे हैं। घटना को लेकर भी प्रिया ने विस्तार से बताया था। उनका कहना रहा था कि उनके बॉयफ्रेंड और दोस्त रोमिल ने उनके साथ मारपीट की थी। बाद में गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी हुई, उसी वजह से उनके पैर की हड्डी टूट गई और कई दूसरी जगहों पर भी चोट आई।

घटना वाले दिन क्या हुआ था?

घटना वाली रात को लेकर प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि मुझे सोमवार सुबह को मेरे बॉयफ्रेंड का फोन आया। उसके बाद मैं उसे मिलने गई, वो अपने परिवार के साथ एक फक्शन में था। वहां पर हमारे ग्रुप के कुछ कॉमन फ्रेंड्स भी आए हुए थे। मैंने वहां देखा कि मेरा बॉयफ्रेंड अजीब हरकते कर रहा था, उसका बिहेवियर नॉर्मल नहीं लग रहा था। मैंने उससे पूछा अगर सब ठीक है, फिर मैंने ही उसे अकेले में मिलने को कहा। वो मुझ से मिलने तो आया, लेकिन साथ में उसका दोस्त रोमिल पटेल भी आया। मैंने अश्वजीत से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका दोस्त बार-बार डिस्टर्ब करता रहा, उसने मुझे कई बार इंसल्ट भी किया।

प्रिया ने क्या बताया है?

प्रिया ने आगे बताया कि मेरे बॉयफ्रेंड ने भी गाली देना शुरू कर दिया, मैंने रिक्वेस्ट की कि ऐसी भाषा में बात मत करो। इसके बाद जो हुआ, वो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। उसने मुझे थप्पड़ मार दिया, मेरा गला दबाया। मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की तो उसने मेरा हाथ काटा और फिर मेरे बाल पकड़े। उसके दूसरे दोस्त ने फिर बीच में आकर मुझे धक्का दे दिया। मैं कुछ समझ पाती उससे पहले तो ये लोग अपनी गाड़ी की तरफ भागने लगे। मैं तुरंत उस गाड़ी की तरफ गई क्योंकि मुझे मेरा फोन और पर्स चाहिए था। असल में मेरे बॉयफ्रेंड लड़ाई के वक्त मेरा फोन और पर्स अपनी गाड़ी में फेंक दिया था।

इसके बाद ही गाड़ी प्रिया के ऊपर चढ़ाई गई और फिर उसे घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। अब क्योंकि पुलिस ने इस मामले में मुख्य गिरफ्तारी कर ली है, आगे की जांच भी उसी दिशा में बढ़ने जा रही है।