केरल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर थल सेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की है। नौसेना की ओर से नेवी उप प्रमुख बैठक में मौजूद थे। उरी हमले के बाद इस बैठक को अहम माना जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने उरी हमले के बाद सेना की स्थिति और नियंत्रण रेखा पर किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर सेना की तैयारियों की जानकारी ली है। दो दिन पहले ही पीएम मोदी साउथ ब्लॉक स्थित वॉर रूम भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने करीब दो घंटे समय बिताया था। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी केरल के लिए रवाना होने वाले हैं जहां बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री 24 सितंबर को वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी उरी हमले पर पहली बार वहां कुछ बोलेंगे।
पीएम मोदी के साथ 20 सितंबर की रात वॉर रूम में तकरीबन दो घंटे तक उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, वायु सेना प्रमुख अरूप राहा और नेवी चीफ एडमिरल सुनील लंबा वॉर रूम में थे। देश के सबसे ताकतवर कंट्रोल रूम में देश के सबसे ताकतवर शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वॉर रूम में तमाम खुफिया जानकारी और दुश्मन के ठिकानों के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री के सामने एक बड़े टेबल पर बाकायदा पाकिस्तान के अहम् ठिकानों के नक्शे भी रखे गए थे। नक्शे पर दुश्मन के ठिकानों की लोकेशन बताने के बाद सेंड मॉडल यानि रेत से बने मॉडल के जरिए दुश्मन के हूबहू ठिकानों को सामने रखा गया। तीनो सेना प्रमुखों ने बारी-बारी से पीएम को किसी ऑपरेशन की सूरत में सेना कैसे इन ठिकानों पर कार्रवाई करेगी, इसकी रूपरेखा बताई।
Correction: Vice Chief of Naval Staff (VCNS) was present in the meeting with PM Modi, not Navy Chief Sunil Lanba
— ANI (@ANI) September 24, 2016
Delhi: Army, Navy and Air Force Chiefs of Staff leave after meeting PM Narendra Modi at 7 Lok Kalyan Marg #UriAttack pic.twitter.com/daSo6ON04M
— ANI (@ANI) September 24, 2016
Read Also- कश्मीर हमले के बाद पहली रैली: क्या बोलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ? BJP के नेताओं को भी इंतजार