प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कोरोना संकट पर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अनलॉक प्रक्रिया पर भी बात कर सकते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के संबोधन से पहले ही लोग ट्विटर पर उनसे जुड़े मीम्स शेयर करने लगे। लोगों ने मीम्स के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है।
सोमवार को जैसे ही लोगों को यह पता चला कि शाम 5 बजे पीएम मोदी देशवासियों के नाम संबोधन देंगे। वैसे ही ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीएम मोदी से जुड़े मीम्स की बारिश होने लगी। कई लोगों ने मीम्स के जरिए पीएम मोदी से इस्तीफा देने की भी मांग कर ली। वहीं कई लोगों ने उन्हें अपने भाषण में बातों को घुमा फिराकर बोलने की बजाय सीधे मुख्य बात करने के लिए कहा।
इसके अलावा बिष्णुकांत सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी से जुड़े एक मीम को शेयर करते हुए लिखा कि अगर आज आप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं तो यह बहुत ही अच्छा समय है। इसके अलावा यूनाइटेड विथ कांग्रेस नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि भारत को एक ऐसे पीएम की जरूरत है जो प्रेस के सवालों का सीधा जवाब दे ना कि टेलीप्रॉम्प्टर के सहारे भाषण दे।
वहीं एक ट्विटर यूजर ने थ्री इडियट्स फिल्म से जुड़ा मीम शेयर किया है। मीम के अनुसार लोग प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर लोगों से दूर रहने की गुजारिश कर रहे हैं। इसके अलावा एक और मीम में कहा गया है कि शाम 5 बजते ही अपने घर के टीवी को स्विच ऑफ कर दें। इससे बिजली की बचत होगी। साथ ही एक और मीम में एक टीवी फोड़ने वाले वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया है कि कृपया 5 बजे के बाद इस तरह से अपने टीवी को ना फोड़ें।
उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान टीकाकरण, अर्थव्यवस्था, तीसरी लहर की तैयारी को लेकर अपनी बात देशवासियों के सामने रखेंगे। साथ ही वे ब्लैक फंगस के खतरों की चर्चा भी कर सकते हैं। हालांकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी शांत पड़ गई है। कई जगहों पर कोरोना के मामले तेजी से घटने लगे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1,00,636 नए मामले ही सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में करीब 2,427 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।