प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया। पीएम ने का कि कोरोनावायरस के खिलाफ देश एक होकर लड़ रहा है। उन्हें लोगों से अपील की 5 अप्रैल यानी रविवार को रात 9 बजे सभी लोग प्रकाश की ताकत दिखाएं और 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइट बंद करें और घर के दरवाजे या बाल्कनी 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। हमें 5 अप्रैल को कोरोना को चुनौती देनी है।
पीएम ने कहा कि 5 अप्रैल को लोग घर के अंदर रह कर ही चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐलान होगा कि हम सब एक ही चीज के खिलाफ लड़ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है। मोदी ने अपील की कि इस दौरान किसी को भी उनकी गलियों और घर के बाहर इकट्ठा नहीं होना है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार को कुछ देर अकेले बैठें और मां भारती का स्मरण करें। ये हमें संकट से लड़ने की ताकत देगा।
पीएम ने कहा, “आज लॉकडाउन के समय कई लोग सोच रहे होंगे कि वे इस लड़ाई को अकेले कैसे लड़ पाएंगे, कई लोगों के मन में यह सवाल भी आते होंगे कि कितने दिनों तक ऐसे ही रहना होगा। हम लॉकडाउन में अकेले जरूर हैं, लेकिन कोई भी अकेला नहीं है। कोरोना संकट से जो अनिश्चितता और अंधकार पैदा हुआ है। उशे हमें प्रकाश से खत्म करना है। हमें संकट को खत्म करने के लिए प्रकाश को चारों दिशाओं में फैलाना है। तब हमें अहसास होगा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं। 130 करोड़ भारतवासी हमारे साथ हैं।”
जनता कर्फ्यू में लोगों से ताली-थाली बजाने का आग्रह कर चुके हैं पीएम मोदी: इससे पहले प्रधानमंत्री ने 20 मार्च को ऐलान किया था कि 22 मार्च को देशवासी सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें। उन्होंने कहा था कि इसी दिन शाम 5 बजे सभी लोग अपने दरवाजे, खिड़की और बाल्कनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली या थाली बजाकर कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और मीडियाकर्मियों को धन्यवाद अर्पित करें। उनकी इस अपील पर देशभर में लोगों ने घर से बाहर आकर ताली-थाली बजाई थीं और जनता कर्फ्यू को सफल बनाया था।