लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में बालाकोट हमले की कहानी बताई। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान ने भी वही गलती कि जो हमारे देश में मेरे विरोधी मुझे लेकर अक्सर करते हैं।

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘जो गलती हमारे देश में मेरे लिए लोग करते हैं, वो भी तो पुराने हमारे देश वाले हैं। 1947 के पहले तो उनकी आदत भी वही है जो हमारी है। उनको लगा था कि मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो इस बार भी ऐसा कुछ करेगा। इसपर उन्होंने वहां पर सब तामझाम खड़ा कर दिया। यहां तक कि अफगानिस्तान के बॉर्डर से भी लाकर यहां रख दिया। यहां तक की बलूचिस्तान में जो हैं उनको भी यहां पर लाकर रख दिया।’

उन्होंने कहा, ‘सारे टैंक लगा दिए, राडार लगा दिए, सब लगा दिए। अब हम बजरंग बली की जय कर ऊपर से चले गए।’ पीएम ने इस इंटरव्यू में बालाकोट हमले के बाद विंग कमांडर अभिनंदर की सकुशल देश वापसी के साथ ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बारे में भी बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी अचानक लाहौर यात्रा और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ हुई मुलाकात की यादें भी साझा की। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के बीच बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया हो।

पीएम मोदी पहले भी अपनी चुनावी सभाओं को दौरान पुलवामा हमले में शहीद जवानों के साथ ही वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में हुए हवाई हमले का जिक्र कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की तरफ से पीएम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने मोदी के भाषणों को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना था।

इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रचार के दौरान सभी राजनैतिक दलों को प्रचार में सेना का जिक्र नहीं करने संबंधी हिदायत दी थी। इसके अलावा प्रचार व पोस्टर में सैनिकों की तस्वीरों के इस्तेमाल भी नहीं करने को कहा था।