प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया से दूरी नहीं बनाएंगे। पीएम ने मंगलवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने सोमवार को उस वक्त सभी को चौंका दिया जब उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इस बात की सूचना दी कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने का मन बना रहे हैं। पीएम का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर किसी ‘धमाके’ से कम नहीं था। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि आखिर पीएम ऐसा क्यों करने जा रहे हैं?

पीएम ने कहा था ‘सोच रहा हूं कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दूं। आप सभी सभी को पोस्ट करूंगा।’ मोदी के इस ट्वीट को बाद में एक घंटे के भीतर करीब 26 हजार बार रिट्वीट किया गया।

बहरहाल अब पीएम ने इसपर से पर्दा हटा दिया है। पीएम ने कहा कि वह महिला दिवस पर एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंप देंगे जो दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। पीएम ने ट्वीट किया ‘इस महिला दिवस, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सर्मिपत करूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है।’

उन्होंने कहा ‘क्या आप ऐसी महिला हैं, आप प्रेरित करने वाली किसी ऐसी महिला को जानते हैं? हैशटैग ‘शी इंस्पायर अस’ (#SheInspiresUs) का इस्तेमाल कर ऐसी कहानियां साझा करें।’

वहीं पीएम के सोशल मीडिया से दूरी बनाने के ट्वीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें नफरत छोड़ने की सलाह दी थी। राहुल गांधी ने उनके ट्वीट के जवाब में नसीहत देते हुए कहा था कि वे नफरत को छोड़ें सोशल मीडिया को नहीं। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर मोदी ‘भक्त’ सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश ‘शांत’ हो जाएगा। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मोदी का फैसला देशहित में होगा।