पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल आरएन रवि तथा मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी मौजूद रहे।

हवाई अड्डे को विकास से जोड़ने का संकल्प

इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “…पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हवाई अड्डे न केवल यात्रा का माध्यम बनें, बल्कि हवाई अड्डे विकास का केंद्र बनें। हवाई अड्डे पूरे देश के लिए रोजगार का केंद्र बनें।”

उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 9.5 वर्षों में एक बदलाव आया है, उन्होंने इस देश के प्रत्येक नागरिक के लिए नागरिक उड्डयन का लोकतंत्रीकरण किया है। देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री की आकांक्षा है कि हर कोई जो ‘हवाई चप्पल’ पहनता है उसे भी ‘हवाई जहाज’ में यात्रा करनी चाहिए।”

इससे पहले पीएम मोदी ने राज्य में 20,140 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश, दिसंबर 2023 में आई बाढ़ और इनसे हुए नुकसान का जिक्र किया और कहा कि वह प्रभावित परिवारों की पीड़ा समझ सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है। हम राज्य सरकार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में हवाई और बंदरगाहों, रेलवे, राजमार्ग, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, परमाणु ऊर्जा और उच्च शिक्षा से संबंधित 20 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उद्घाटन किया और राष्ट्र को समर्पित किया। मोदी ने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के नेता विजयकांत की प्रशंसा की, जिनका कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था। तमिल सिनेमा और राजनीति में उनके योगदान की भी प्रधानमंत्री ने सराहना की।