प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ट्रेलर आने के एक दिन बाद ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने दावा किया है कि उन्होंने फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है। फिर भी उनका नाम ‘पीएम नरेंद्र मोदी (2019)’ के पोस्टर में लिरिसिस्ट के आगे लिख दिया गया है।

अख्तर ने इस मामले से जुड़ा सबूत भी सोशल मीडिया के जरिए पेश किया, जिसे देखकर वह खुद हैरान रह गए थे। दरअसल, उन्होंने उस पोस्टर का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं इस फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम पाकर हैरान हूं, जबकि मैंने इस फिल्म का कोई भी गीत नहीं लिखा है।”

शुक्रवार (22 मार्च, 2019) को वरिष्ठ गीतकार फिल्म के ट्रेलर के ‘क्रेडिट्स’ में अपना नाम देख हैरान रह गए। 74 वर्षीय अख्तर ने क्रेडिट्स का जो फोटो शेयर किया, उसमें उनके अलावा गीतकारों में प्रसून जोशी, समीर, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय, सारदा, पैरी जी और लवराज के नाम भी हैं।

PM Narendra Modi 2019, Narendra Modi Biopic, Narendra Modi, BJP, PM, India, Javed Akhtar, Bollywood, Songs, Mumbai, Maharastra, State News, Hindi News

बता दें कि पीएम मोदी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। बायोपिक में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पहला ट्रेलर बुधवार को जारी हुआ था, जबकि फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी।

देखें, PM नरेंद्र मोदी (2019) का ट्रेलरः

हालिया विवाद से पहले विवेक ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बताया था कि वह मोदी जी को प्रेरणास्रोत मानते हैं। पीएम मोदी उन शख्सियतों में से एक हैं…अगर वह कोई फैसला ले लें और अपनी सोच को लेकर स्पष्ट हों, तब वह अपने लक्ष्य तक पहुंचने में डरते या घबराते नहीं है। यह बेहद प्रेरणा देने वाली चीज है।”

खास बात है कि विवेक को फिल्म में पीएम मोदी जैसा दिखने के लिए लुक में कई बदलाव कराने पड़े। होली के ठीक एक दिन पहले आए इस फिल्म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर लोगों को खासा आकर्षित किया था, जिसमें कई लोगों ने विवेक के गेट-अप की तारीफ की थी।