Narendra Modi Bhagalpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में आयोजित सभा में आरजेडी पर जोरदार हमला किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 22 हजार करोड़ रुपए एक ही क्लिक पर देश भर के किसानों के खाते में पहुंच गए हैं। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव में सीधा मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए विपक्षी गठबंधन की अगुवाई कर रहे आरजेडी को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। ये भारत की आस्था का, भारत की एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी अधिक लोग इस एकता के महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर से ​चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैं जानता हूं, महाकुंभ को गाली देने वाले लोगों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा। याद दिलाना होगा कि कुछ दिन पहले आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को फालतू बताया था।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का क्या होता है काम? जानें शक्तिकांत दास को क्यों मिली ये अहम जिम्मेदारी

मोदी बोले- मैं भी मखाना खाता हूं

मोदी ने कहा, ‘बीते सालों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात काफी बढ़ा है। इससे किसानों को उनकी उपज के ज्यादा दाम मिलने लगे हैं। कई कृषि उत्पाद हैं जिनका निर्यात पहली बार शुरू हुआ। अब बारी है बिहार के मखाना की। ये एक सुपरफूड है जिसे अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है। इसलिए इस साल के बजट में मखाना पैदा करने वाले किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है। मैं भी मखाना खाता हूं।’

सरकार ने की 100 जिलों की पहचान

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा सपना है कि दुनिया की हर रसोई में भारतीय किसानों द्वारा उगाया गया कोई न कोई उत्पाद हो। इस साल के बजट ने भी इसी सोच को आगे बढ़ाया है। बजट में ‘पीएम धन धान्य योजना’ का ऐलान किया गया है। इसके तहत देश के 100 ऐसे जिलों की पहचान की जाएगी जहां फसल उत्पादन सबसे कम है।’

सत्ता से बाहर होने के बाद भी AAP ने दिल्ली वालों को दिए दो बड़े तोहफे, पुराने हाउस टैक्स माफ, 500 गज वालों को भी गुड न्यूज

मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने देश में 10,000 एफपीओ (किसान-उत्पादक संगठन) बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा था। आज मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि देश ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। आज बिहार की धरती 10,000वें एफपीओ के गठन की गवाह बन रही है। मक्का, केला और धान पर काम करने वाले इस एफपीओ का रजिस्ट्रेशन खगड़िया जिले में हुआ है।’

किसानों को मिला पौने दो लाख करोड़ का क्लेम

मोदी ने कहा कि पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे, तब पहले की सरकारें किसानों को उनके हाल पर छोड़ देती थीं। 2014 में जब आपने NDA को आशीर्वाद दिया तो हमने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है।

जो पशुओं का चारा खा सकते हैं…

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘किसान को खेती के लिए अच्छे बीज, पर्याप्त और सस्ती खाद, सिंचाई की सुविधा, जानवरों को बीमारियों से बचाना और आपदा के दौरान नुकसान से सुरक्षा की जरूरत होती है। पहले किसान इन सभी पहलुओं को लेकर समस्याओं से घिरे रहते थे। जो पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे कभी इन स्थितियों को नहीं बदल सकते। एनडीए सरकार ने इन स्थितियों को बदल दिया है।’

उमर अब्दुल्ला, श्रेया घोषाल, आनंद महिंद्रा… क्लिक कर जानिए PM मोदी ने इन 10 लोगों को क्या चैलेंज दिया