बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गैर-राजनीतिक चर्चा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अक्षय ने बड़े ही सहज होकर इस इंटरव्यू में पीएम से कई सवाल किए हैं। हालांकि उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी से कोई भी राजनीतिक सवाल नहीं पूछा। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपने जीवन से जुड़े कई अनुभव साझा किए। इस दौरान दोनों के बीच चुटकुलों के जरिए हंसी-मजाक भी हुआ।

दरअसल जब अक्षय ने उनसे पूछा कि जब आप पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में गुजरात छोड़कर दिल्ली आए तो वहां से क्या एक बेशकीमती चीज लेकर आए? तो इसपर पीएम ने उन्हें कहा कि मैं वहां से सिर्फ एक चीज लेकर और वह था करीब 15 साल तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए जन-जन से जुड़ाव। जो कि मेरे काम आ रहा है।’

अक्षय ने आगे पूछा सुना है आपने अपनी जमा पूंजी के 21 लाख रुपए भी बच्चियों के लिए दान दे दिए थे? इस पर पीएम ने कहा ‘मैंने अपने सेक्रेटरी की बच्चियों की मदद के लिए गुजरात सरकार को 21 लाख रुपए दिए थे। सरकार की तरफ से एमएलए को कम पैसे में प्लॉट मिलता है। मैंने वह भी पार्टी को ले लेने के लिए कहा था।’

अक्षय ने पीएम के इस जवाब पर तुरंत पूछा- लेकिन गुजराती तो पैसों के लिए बहुत सही रहते हैं और आपने पैसा और प्लॉट दे दिया? अक्षय यही नहीं रुकते और एक चुटकुला सुनाते हुए अपनी बात को पुख्ता करते हैं। वह कहते हैं- एक गुजराती बुजुर्ग आदमी मर रहा होता है। तो पूछता है मेरा लड़का कहां है? बेटा कहता है- पापा मैं यहां हूं। बुजुर्ग फिर पूछता है- मेरी बेटी कहां है? बेटी भी बोलती है- पापा मैं यहां हूं। बुजुर्ग फिर वही सवाल दोहराते हुए पूछता है मेरी पत्नी कहां है? वह कहती है- मैं यहां हूं। तो बुजुर्ग बोलता है- फिर दुकान पर कौन है?

अक्षय का चुटकुला सुन पीएम खूब ठहाके लगाते हैं और कहते हैं रुको अब मैं भी एक चुटकुला सुनाता हूं। मोदी कहते हैं ‘एक बार ट्रेन में ऊपर की बर्थ पर कोई यात्री सोया था। स्टेशन आया तो एक व्यक्ति से पूछा- ये कौन सा स्टेशन है? उसने कहा चार आना दोगे तो ही बताऊंगा। इस पर यात्री जवाब देता- रहने दो, अहमदाबाद आया होगा।’