प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मन की बात (Mann Ki Baat) की। इस दौरान उन्होंने पीएम म्यूजियम (PM Museum) का भी जिक्र किया और लोगों से इसे देखने की अपील की। दरअसल आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्मदिन भी है। बता दें कि पीएम मोदी ने एक यात्री का जिक्र किया, जिन्होंने पीएम म्यूजियम का दौरा किया था और उन्हें अटल जी की गैलरी खूब पसंद आई थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, “मुझे कोलकाता से आस्था जी का एक पत्र मिला है। इस पत्र में उन्होंने हाल की अपनी दिल्ली यात्रा का जिक्र किया है। वे लिखती हैं कि इस दौरान उन्होंने PM Museum देखने के लिए समय निकाला। इस Museum में उन्हें अटल जी की गैलरी खूब पसंद आई। अटल जी की गैलरी में हम देश के लिए उनके बहुमूल्य योगदान की झलक देख सकते हैं।”

PM Museum की पांच खास बातें, जानें

  1. दिल्ली के तीन मूर्ति एस्टेट (Teen Murti Estate) में बनाए गए संग्रहालय में अब तक के सभी 14 भारतीय प्रधानमंत्रियों के जीवन और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया है। 271 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संग्रहालय को 2018 में मंजूरी दी गई थी। संग्रहालय का लोगो भारत के लोगों के हाथों में राष्ट्र और लोकतंत्र का प्रतीक धर्म चक्र पकड़े हुए है।
  2. नया संग्रहालय तीन मूर्ति भवन में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय (Nehru Memorial Museum) और पुस्तकालय से सटे 10,000 वर्ग मीटर की भूमि पर बनाया गया है। संग्रहालय भवन की डिजाइन राइजिंग इंडिया की कहानी से प्रेरित है, जिसे उसके नेताओं के हाथों ने आकार दिया और ढाला है। डिजाइन में टिकाऊ और ऊर्जा संरक्षण प्रथाओं को शामिल किया गया है।
  3. प्रसार भारती, दूरदर्शन, फिल्म डिवीजन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया घरानों (भारतीय और विदेशी), और विदेशी समाचार एजेंसियों जैसे संस्थानों के संसाधनों और रिपॉजिटरी के माध्यम से संग्रहालय के लिए जानकारी एकत्र की गई थी।
  4. संविधान कैसे बनाया गया और संविधआन सभा के बीच हुई दिलचस्पी बहसों के बारे में भी आप पीएम म्यूजियम में जान सकेंगे। यहां आप भारत के संविधान की मूल प्रति को देख सकेंगे।
  5. पीएम म्यूजियम का टिकट प्राइस 90 रुपये है। जिसे आप ऑनलाइन (www.pmsangrahalaya.gov.in) या संग्रहालय जाकर बुक कर सकते हैं। शाम को साढ़े चार बजे के बाद टिकट बुक होना बंद हो जाते हैं। यहां लास्ट एंट्री भी साढ़े 4 बजे तक होती है। संग्रहालय बंद होने का समय शाम 6 बजे हैं।
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 25-12-2022 at 12:05 IST