उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर में एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार पुजारी की हत्या चाकू से गला रेतकर की गयी है। पुजारी की मौत की खबर को सुनकर मंदिर के श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसके बाद से पुलिस को अर्लट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही पुजारी के रूप में अशोक कुमार मंदिर में आएं थे। शिकारपुर क्षेत्र के आंचरू कलां गांव में यह मंदिर स्थित है। रविवार की रात पुजारी की हत्या गांव के ही सरसों खेत में गर्दन रेतकर कर दी गयी। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिजेंद्र रस्तोगी और कोतवाल सुभाष सिंह मौंके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस अर्लट: बुलंदशहर में ही इससे पहले कोतवाली क्षेत्र के निखोव गांव में एक आम के बाग में चार गोवंश मृत पाए गए थे। सभी गोवंश की गर्दन कटी हुई थी और शरीर पर गहरे घाव के निशान मिले थे। जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव देखने को मिला था। इस बीच पुजारी की हत्या के बाद से एक बार फिर तनाव बढ़ने की आंशका को देखते हुए पुलिस को अर्लट कर दिया गया है।
बताते चलें कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है। हालांकि कुछ मामलों में अपराधियों को सजा भी मिल रही है। कुछ ही दिन पहले एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी थी। बाद में पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।

