इस खुराक को ‘कोविन पोर्टल’ पर पंजीकृत कर दिया गया है।टीका निर्माता कंपनी ने कहा कि यह खुराक जनवरी, 2023 के चौथे सप्ताह से उपलब्ध होगी। इनकोवैक दुनिया की पहली नाक से दी जाने वाली कोरोनारोधी खुराक है जिसे दो प्राथमिक खुराक के लिए और ‘हीट्रोलोगस’ (विजातीय) एहतियाती खुराक के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। ‘हीट्रोलोगस’ एहतियाती खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग एहतियाती खुराक दी जा सकती है।

इस महीने की शुरुआत में भारत बायाटेक को इनकोवैक की विजातीय एहतियाती खुराक के इस्तेमाल के लिए केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से मंजूरी मिली थी। बीबीआइएल के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा इल्ला ने कहा कि हमने दो अलग-अलग आपूर्ति प्रणाली के साथ दो अलग-अलग मंच से दो कोरोनारोधी टीके कोवैक्सीन और इनकोवैक विकसित की हैं। कंपनी की ओर से कहा गया कि इनकोवैक (दो खुराक के बराबर) का तीसरे चरण का परीक्षण किया गया है। इनकोवैक वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ मिलकर विकसित की गई है।