Citizenship Amendment Bill/Act (CAB, CAA) Jamia Protest: Press Information Bureau (PIB) ने जामिया मिलिया इस्लामिया में हुई हिंसा पर पहले ट्वीट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया। दरअसल Press Information Bureau ने यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ट्वीट किया था। इस ट्वीट में पहले PIB की तरफ से लिखा गया कि ‘मुझे बस जामिया को जंग के मैदान में तब्दील होते देखना ही बचा रह गया था। छात्रों के खिलाफ हिंसा बंद करो…मैं अपने पूर्व संस्थान में खून बहने नहीं दे सकता।’ PIB के ट्वीटर हैंडल पर इस ट्वीट के साथ कुछ हैशटैग का इस्तेमाल भी किया था जिसमें लिखा था- #StopViolenceAgainstStudents, #istandwithjamia, #RejectCab…

यह ट्वीट पीआईबी ने बीते रविवार की रात करीब 9.46 मिनट पर किया था। उस वक्त जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों का प्रदर्शन जारी था और पुलिस छात्रों को शांत कराने में जुटी हुई थी। हालांकि इस ट्वीट को जल्दी ही PIB की तरफ से डिलीट भी कर दिया गया। इस ट्वीट पर सफाई देते हुए पीआईबी ने बताया कि यह ट्वीट गलती से उसके सोशल मीडिया की टीम के एक सदस्य द्वारा किया गया था।

इसके बाद रात करीब 10.30 मिनट पर पीआईबी ने ट्वीट किया कि ‘हमारी सोशल मीडिया टीम के एक सदस्य ने जामिया मिलिया में स्थिति को लेकर @पीआईबी_इंडिया पर गलती से अपनी व्यक्तिगत टिप्पणियां ट्वीट कर दी थी। इस त्रुटि पर हमें गहरा खेद है। उपयुक्त कार्रवाई की जा रही है।’

इस पूरे मामले पर Indian Express से बातचीत करते हुए पीआईबी के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल K.S Dhatwalia ने कहा कि जिस सदस्य ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ ट्वीट किया था वो यहां के स्थायी सरकारी कर्मचारी नहीं है बल्कि वो यहां संविदा पर हैं। उन्होंने कहा कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा…इस तरह की गलतियां नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि Press Information Bureau सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारियां प्रसारित करता है।