राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला आपस में भिड़ गए। भाजपा प्रवक्ता के बार-बार टोकने पर रागिनी नायक भड़क गईं। और भाजपा प्रवक्ता से कहा कि पहले डिबेट करने की तमीज सीख लीजिए।
रागिनी नायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि जरा धैर्य से बात सुनिए। भगवान ने दो कान और एक जुबान दी है। इसके जवाब में शहजाद पूनावाला ने कहा कि दो कान तो दिए हैं। उसके अलावा दो हाथ, दो आंख भी दिए हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल कभी आप ने किया नहीं है। इसके जवाब में रागिनी नायक ने एंकर से कहा कि इनको ( शहजाद पूनावाला) को चुप कराइए। आपने कहा तो मैं चुप हो गई, लेकिन यह व्यक्ति बिल्कुल भी शांत नहीं हो रहा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं तो सबका साथ, सबके विकास की बात कर रही हूं। आज किसान की आय देश में 27 रुपए हो गई है। भुखमरी के विश्वगुरु हम बनने वाले हैं। 101 नंबर पर भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पहुंच चुका है। इसी बीच शहजाद पूनावाला ने रागिनी ने से पूछा अजय कुमार के बयान पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है। इसके बाद रागिनी नायक ने कहा कि पहले तमीज सीखिए डिबेट करने की। आप बदतमीजी मत करिए। पूनावाला ने कहा कि अच्छा अब तमीज मुझे सीखना पड़ेगा।
बार-बार शहजाद पूनावाला के बोलने पर रागिनी नायक ने कहा कि मैंने आपकी बात को तीन मिनट तक सुना। आप सभ्यता के साथ डिबेट करिए। रागिनी ने कहा कि अगर तल्ख टिप्पणी किसी भी राष्ट्रपति के खिलाफ होती है तो कांग्रेस पार्टी उसकी निंदा और खंडन करती है। इसी बीच शहजाद पूनावाला ने बीच में टोकते हुए कहा कि यह बता दीजिए कि कार्रवाई कब करेंगी।
रागिनी नायक ने शहजाद पूनावाला से कहा कि रुपया सात प्रतिशत की दर से गिर रहा है पिछले 80 साल में नहीं गिरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार दूध, दही, आटा और पनीर पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगा रही है। बच्चा जब पैदा होता है तो पांच परसेंट जीएसटी हॉस्पिटल बेड पर देता है। और मरेगा तो हॉस्पिटल बेड पर पांच प्रतिशत जीएसटी देगा।