President Droupadi Murmu Ride In Delhi Metro: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार यानी आज दिल्ली में मेट्रो की सवारी की है। इस यात्रा का वीडयो भी सामने आया है। द्रौपदी मुर्मू ने बेहद ही खूबसूरत पीले रंग की साड़ी पहनी है और सामने खड़े फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं। इस यात्रा का सबसे जरूरी कदम यह है कि शहर के लोगों के दैनिक अनुभव से जुड़ाव महसूस करना। राष्ट्रपति की यात्रा एक संकेत के रूप में भी कार्य करती है, जो लोगों के रोजमर्रा के जीवन को समझने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के रूप को बताती है।
इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली मेट्रो में सफर के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू को डीएमआरसी (DMRC) के वरिष्ठ अधिकारी मेट्रो के संचालन के बारे में विस्तार से समझा रहे हैं। इस दौरान मेट्रो के जिस कोच में मुर्मू सीट पर बैठी हैं, उनके ईर्द-गिर्द में काफी बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी और अधिकारी मुस्तैद हैं। राष्ट्रपति के बिल्कुल करीब काले बैग के साथ उनके सुरक्षा में तैनात स्पेशल अधिकारी भी कोच में घूमते हुए नजर आए हैं। राष्ट्रपति ने वरिष्ठ अधिकारी ने सवाल भी किए हैं। एक फोटोग्राफर उनकी फोटों भी ले रहा है।
पीएम मोदी ने भी की थी दिल्ली मेट्रो की यात्रा
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार दिल्ली मेट्रो में सवारी कर चुके हैं और लोगों से बातचीत कर चुके हैं। बीते वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यशोभूमि के पहले चरण के उद्घाटन समारोह के लिए जाते समय दिल्ली मेट्रो में सफर किया। साथ ही, उन्होंने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार की भी शुरुआत की थी।
पीएम मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की, जहां उन्हें 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों के साथ बातचीत करते देखा गया था। लोगों ने पीएम के साथ अपने अनुभवों को साझा किया था और उसी दिन लोगों ने उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थी।