Kumbh Artwork: विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक, आध्यात्मिक तथा ऐतिहासिक आयोजन, महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज अपनी पुरातन महिमा के साथ-साथ आधुनिक चकाचौंध से अलंकृत हो रहा है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड संगम नगरी की ऐतिहासिक गरिमा को संजोते हुए शहर को स्मार्ट बनाने के लिए निरंतर लगा हुआ है। इसी क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों का सुंदरीकरण एवं कायाकल्प किया जा रहा है, जिससे आने वाले आगंतुकों तथा शहरवासियों को सुविधा के साथ-साथ नए प्रयाग, स्मार्ट प्रयागराज का दर्शन भी हो सके। यह सुंदरता में पेरिस को भी पीछे कर देगा।

गुमनाम अमर शहीदों के बलिदान को श्रद्धांजलि

देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को समर्पित यह शहीद स्मारक दीवार स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रयागराज के सिविल लाइंस महात्मा गांधी मार्ग पर प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ₹2.5 करोड़ की लागत से बनाई गई है। प्रयागराज अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की शहादत स्थली है और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान की गवाह भी है। इन अमर शहीदों के अलावा जिले में ऐसे कई गुमनाम शहीद भी हैं जिनके बलिदान से नई पीढ़ी अभी भी परिचित नहीं है। इन्हीं गुमनाम शहीदों की बलिदान गाथा को प्रकाश में लाने के लिए शहीद वॉल का निर्माण कराया गया है। इस परियोजना में भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले प्रयागराज समेत पूरे भारत के 29 स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को उकेर कर उन्हें सम्मानित किया गया है। यह दीवार आगंतुकों एवं शहरवासियों को प्रयागराज के समृद्ध इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में इसके योगदान और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराएगी।

Kumbh Artwork, Pilgrims, Martyrs, Prayagraj Development, ₹44 Lakhs, Balasan Chowk, Spiritual Heritage, Cultural Heritage
प्रयागराज आने वाले पर्यटक यहां के सांस्कृतिक वैभव के साथ ही यहां की आधुनिकता सुंदरता का भी अनुभव करेंगे। (फोटो- जनसत्ता)

जानिए शहीद वॉल में क्या है खास

  • इस वॉल पर शहीदों की आत्मिक तस्वीरों को उनके जीवन परिचय के साथ उकेरा गया है।
  • वॉल बनारस से लाए गए रेड सैंड स्टोन से बनाई गई है।
  • वॉल पर 29 शहीदों के म्यूरल्स के साथ 8 बड़े म्यूरल्स भी स्थापित किए गए हैं।
  • वॉल के दोनों छोरों पर एक-एक वॉटर कूलर लगाए गए हैं।
  • इसकी सुंदरता को और बढ़ाने के लिए वॉटर फाउंटेन, पांच परगोला, एलईडी फ्लड लाइट और डेकोरेटिव लैम्पपोस्ट भी बनाए गए हैं।
  • वॉल के चारों तरफ हॉर्टिकल्चर और हरियाली का काम भी किया गया है।
  • पर्यटकों के बैठने के लिए इसमें खास फ्लोर स्टोन से बना स्पेस भी है।

महाकुंभ से जुड़े थीम आधारित चित्र

इसी तरह से मज़ार तिराहा से बैंक रोड तक के मार्ग का सुंदरीकरण किया गया है। स्मार्ट सड़कों, पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और एनएच 30 के साइडवॉक पॉकेट्स के विकास की परियोजना के तहत ₹4.2 करोड़ की लागत से इस मार्ग का सुंदरीकरण किया गया है। परियोजना के अंतर्गत पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ, सड़क के दोनों किनारों पर हरित क्षेत्र तथा आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत सड़क के दोनों कोनों की दीवारों पर थीम आधारित चित्रकला भी की गई है। चित्रकला का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ मेला की महत्ता, इतिहास, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि को दृश्यात्मक रूप से प्रस्तुत करना है। चित्रकला में समुद्र मंथन तथा अमृत पात्र की आकाशीय यात्रा को प्रमुखता से दर्शाया गया है। अमृत की बूंदों का चार पवित्र स्थानों (प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक) पर गिरना, जो कुंभ मेला स्थलों के रूप में चिन्हित हैं, उन्हें भारत के मानचित्र पर दर्शाया गया है। संतों, साधुओं और अखाड़ों (धार्मिक समूहों) को पारंपरिक परिवेश में दीवारों पर उकेरा गया है। इसमें हाथी, सजे हुए रथ आदि को शामिल किया गया है तथा शाही स्नान के दौरान की भव्यता और श्रद्धा को भी प्रदर्शित किया गया है। आने वाले महाकुंभ में ये सड़क सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।

रात्रि में प्रयागराज की सुंदरता को बढ़ाते इलुमिनेशन टॉवर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रयागराज में बनाए गए इलुमिनेशन टावर्स शहर में विशेषकर रात्रि के समय आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस परियोजना के तहत, ₹44 लाख की लागत से बालसन चौराहे पर तीन चमकते हुए टावर स्थापित किए गए हैं। इनमें से दो टावर 7 मीटर ऊंचे हैं, जबकि एक टावर 10 मीटर ऊंचा है। ये टावर्स पूरी तरह एलईडी लाइट से लैस हैं, जिससे सुंदरता तो बढ़ती ही है साथ ही ऊर्जा की खपत में भी कमी आती है। इन टावरों को पूरी तरह से डस्ट एवं वॉटर प्रूफ मटेरियल से बनाया गया है। महाकुंभ जैसे विश्व प्रसिद्ध आयोजन के मद्देनजर, प्रयागराज को आकर्षक और शानदार बनाने के लिए यह टावर स्थापित किए गए हैं, जो शहर की भव्यता को और बढ़ाएंगे।

मिशन मैनेजर (जनरल), प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड का बयान

“संगम नगरी की स्वच्छता और उसकी आभा को और सुसज्जित करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किए गए प्रयास अब पूरी तरह से रूप ले चुके हैं। “महाकुंभ 2025 से पहले हमने शहरवासियों को कई ऐसे तोहफे दिए हैं जो न केवल महाकुंभ बल्कि उसके बाद भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सिविल लाइंस में बनाई गई शहीद वॉल अमर शहीदों को श्रद्धांजलि है। इसी तरह मज़ार तिराहा पर बनी स्मार्ट रोड और वहां लगाई गई विशिष्ट कलाकृतियां महाकुंभ से जुड़ी रोचक जानकारी दे रही हैं, बालसन चौराहे पर लगाए गए इलुमिनेशन टावरों से रात में चौराहे का नजारा बेहद भव्य दिखता है।” – संजय कुमार रथ