Mahakumbh Stampede News: महाकुंभ मेले में बुधवार सुबह मची भगदड़ की वजह से कई लोगों की मौत की खबर है। महाकुंभ मेले में मची भगदड़ की वजह से कितने लोगों की मौत हुई है और कितने श्रद्धालु घायल है, इस पर प्रयागराज और महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। अब इस घटना पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी बयान आ गया है। उन्होंने महाकुंभ मेले में मची भगदड़ पर दुख जताया है।
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”
महाकुंभ मेले में भगदड़ (stampede at mahakumbh) की घटना के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।
Prayagraj Kumbh Mela Stampede पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
Prayagraj Kumbh Mela Stampede पर योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक हाई लेवल की और कहा कि बैरिकेड्स फांदकर आने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया, “प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। रात में एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर जहां से अमृत स्नान की दृष्टि से बैरिकेड्स लगाए गए थे, उन बैरिकेड्स को फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उपचार की व्यवस्था की गई है। उनमें से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, “आज सुबह साढ़े आठ बजे तक लगभग तीन करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और यह सिलसिला जारी है लेकिन संगम नोज, अखाड़ा मार्ग और नाग वासुकी मार्ग पर लगातार दबाव बना हुआ है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन मुस्तैद है। मेरी प्रदेशवासियों, देशवासियों और सभी श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वे अफवाह पर ध्यान ना दें। संयम से काम लें। यह आयोजन सभी लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए पूरी तत्परता से लगा हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती के साथ वहां पर हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।”