द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी ही सबसे बड़ा फैक्टर होंगे। इस फैक्टर के ही पक्ष या विपक्ष में वोट डाले जाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका से बातचीत में कहा कि चुनाव में सिर्फ नरेंद्र मोदी फैक्टर काम करेगा। वोट या तो उनके पक्ष में जाएंगा या फिर उनके विरोध में जाएगा। मंदिर और मनी जैसे फैक्टर मोदी फैक्टर के सामने छोटे हैं। अगर चुनाव में मोदी फैक्टर नहीं होता तो बीजेपी के प्रत्याशियों को संघर्ष करना होगा।
इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत में विपक्ष कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ – दस साल के डेटा पर नजर डालें तो पता चलता है कि कम से कम दो- तीन मौके ऐसे आए, जब बीजेपी को बैकफुट पर धकेला जा सकता था। पीके ने कहा कि साल 2015 में दिल्ली में बीजेपी को आप के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी साल बिहार में बीजेपी को महागठबंधन से हारी।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान तब की बीजेपी में लीडरशिप की निंदा हुई। बिहार के बाद बीजेपी बंगाल और तमिलनाडु भी हारी हालांकि इसके बाद असम में मिली जीत ने बीजेपी को वापस आने का मौका दिया। विपक्ष को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए था।
पीके ने आगे कहा कि इसके बाद नोटबंदी की वजह से लोगों को परेशानी हुई। नोटबंदी की वजह पैदा हुए आर्थिक संकट का असर 2017-18 में सियासत में भी देखने को मिला। गुजरात में बेहद कमजोर कांग्रेस ने करीब-करीब बीजेपी को चुनाव में हरा ही दिया था। बीजेपी को कर्नाटक में हार का सामना करना पड़ा। साल 2018 में बीजेपी को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में भी हार का सामना करना पड़ा।
और कहां चूकी कांग्रेस?
उन्होंने कहा कि इस फेज के डेटा पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि आर्थिक संकट था, किसान परेशान थे, बीजेपी चुनाव हार रही थी लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने बड़ी चूक की। शिवसेना और नीतीश कुमार दोनों ही यूपीए की तरफ जाना चाहते थे। इसके अलावा कांग्रेस यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी। इससे पंद्रह-बीस सीटों पर प्रभाव पड़ता।
प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया कि इसके बाद 2021 बंगाल चुनाव के बाद कांग्रेस को बड़ा मौका मिला लेकिन उन्होंने वो भी गंवा दिया। तब पीएम मोदी की लोकप्रियता गिर रही थी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें वापस आने का मौका दिया। क्रिकेट में कहते हैं कि अगर अच्छे बल्लेबाज का कैच गिराओगे तो आप जानते हो क्या होगा।