चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी में बहुत सारी खूबियां हैं। हालांकि प्रशांत किशोर ने ये साफ़ कर दिया कि इसके कोई शक नहीं कि वो बीजेपी के खिलाफ काम कर रहे हैं। वहीं एनसीपी के नेता माजिद मेमन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। माजिद मेमन ने कहा उनके (पीएम मोदी) अन्दर कुछ तो खूबियां होगी जो विपक्ष समझ नहीं पा रहा।

पीएम मोदी में है कई खूबियां: दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अन्दर कई खूबिया हैं। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है वो एक अच्छा सुनने वाले इंसान हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनके पास 45 साल का प्रोफेशनल अनुभव है। 15 साल तक वो प्रचारक के तौर पर काम करतें रहे और फिर 15 साल तक राजनीतिक कार्यकर्त्ता के रूप में उन्होंने काम किया। फिर 15 साल सीएम बने रहें। इसी आधार पर वो हमसे और आपसे बेहतर पोजीशन में हैं।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, “2014 से ही बीजेपी को 30% से अधिक वोट मिल रहें हैं और अगर किसी पार्टी को 30% या इससे अधिक वोट मिलते हैं तो आप उसे इग्नोर नहीं कर सकते या फिर ये कह सकतें कि वो पार्टी चुनाव नहीं हारेगी। अगर चुनाव हार भी गई तो भी देश में एक बड़ी ताकत के रूप में बनी रहेगी। इसमें कोई दो मत नहीं है। कांग्रेस भी देश की राजनीति के इर्द-गिर्द 40-50 सालों तक बनी रही। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कांग्रेस चुनाव हारी नहीं।”

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि देश में अगर विधानसभा स्तर पर देखें तो 50% जनसंख्या बीजेपी शासित राज्यों में है। देश में 4000 से अधिक विधानसभा है और उनमें से करीब 1800 विधायक बीजेपी के पास है। तो फिर ये कहना सही नहीं होगा कि हर व्यक्ति बीजेपी को वोट कर रहा है। लेकिन हां उनमें से बड़ी संख्या में लोग बीजेपी को वोट कर रहे हैं।

विपक्ष पीएम मोदी की खूबियों को नहीं पकड़ पा रहा: वहीं एनसीपी नेता माजिद मेमन ने भी पीएम मोदी की तारीफ की है। मजीद मेमन ने पीएम की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अगर नरेंद्र मोदी लोगों का जनाधार जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है, तो उनमें कुछ गुण या अच्छे काम होंगे जो उन्होंने किए होंगे और ये विपक्षी नेताओं को नहीं मिल रहे हैं।”