बिहार में जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए जेडीयू नेता पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को घेरा था जिसके बाद प्रशांत किशोर ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनपर पलटवार किया है।
वीडियो में सुशील मोदी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में सुशील मोदी कहते हैं, नीतीश कुमार के डीएनए में ही विश्वासघात है। प्रशांत किशोर ने लिखा है, लोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है। देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!!
लोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है।
देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!! https://t.co/5WwkNXe5IG pic.twitter.com/q9LjnipQMi
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 25, 2020
बता दें कि सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए प्रशांत किशोर पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था “नीतीश कुमार जी के साथ यह विडम्बना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिनको फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं। उन्होंने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैरराजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊँचा ओहदा दे…”
यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत किशोर और सुशील मोदी आमने सामने हैं। हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर का मजाक उड़ाया था। उन्होंने लिखा था। लाभ के लिए व्यवसाय चलाने वाला व्यक्ति पहले अपनी सेवा के लिए एक बाजार बनाने की कोशिश करता है, बाद में देश के कल्याण के बारे में सोचता है। उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था।
[bc_video video_id=”5968931976001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]