सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अग्निपथ योजना को लेकर जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच, भाजपा पर निशाना साधा है। वरिष्ठ वकील ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रेनों और सार्वजनिक संपत्ति को आग के हवाले किए जाने और युवाओं द्वारा की जाने वाली हिंसा भी भाजपा द्वारा प्रचारित लिंच मॉब कल्चर का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जाहिर है अब बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं होगा। वह केवल अल्पसंख्यकों के लिए रिजर्व है।

दरअसल, हाल ही में नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में यूपी के कुछ जिलों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस प्रदर्शन के दौरान प्रयागराज में भीड़ ने जमकर पथराव किया था और आगजनी की थी, जिसके बाद प्रशासन ने हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर पर बुलडोजर चलाया था। प्रशांत भूषण ने इसी कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए भाजपा पर तंज किया है।

प्रशांत भूषण ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाने करने के कारण देश जल रहा है। उन्होंने कहा, “अग्निवीर गुस्से में बेकाबू हो रहे हैं। यह विचारहीन नीतियों का परिणाम है जो बिना चर्चा के लाई गई हैं। नोटबंदी, जीएसटी, लॉकडाउन, सब ऐसे ही किया। इस बार युवाओं का गुस्सा उबल रहा है।”

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। बिहार, तेलंगाना, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी में इस स्कीम का जबरदस्त विरोध हो रहा है और कई जगहों पर हिंसा की खबरें आई हैं। सबसे ज्यादा हिंसा की घटनाएं बिहार में सामने आई हैं जहां कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। आगजनी और लूटपाट की घटनाओं के कारण कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। शुक्रवार को बिहार के लखीसराय में पूरी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। यूपी के बलिया जिले में भी ट्र्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया गया। अलीगढ़ में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी गई और पुलिस वाहन को भी फूंक दिया गया।