चुनाव आयोग से फटकार के बाद प्रसार भारती ने आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया है। सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ने अपनी चार मीडिया यूनिट्स- दूरदर्शन, डीडी न्‍यूज, ऑल इंडिया रेडिया और AIR न्‍यूज को ताकीद की है कि वे आचार संहिता के प्रावधानों के हिसाब से ही कार्यक्रम बनाएं। तीन सदस्‍यों की एक समिति संपादकीय कंटेंट को देखेगी और सीईओ को रिपोर्ट करेगी। प्रसार भारती समय-समय पर यह डेटा चुनाव आयोग से साझा करेगी।

इसी सप्‍ताह, चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि वह प्रसार भारती को सभी पार्टियों की संतुलित कवरेज करने के लिए निर्देशित करे। इसके बाद I&B सचिव ने प्रसार भारती सीईओ शशि शेखर को इस संबंध में लिखा। शेखर ने द इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया, “हमने सभी चार मीडिया यूनिट्स से कहा है कि वे आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों पर खरा उतरें।”

इसके अलावा उन्‍होंने कहा, “हमने एक समिति बनाई है जो मुझे रिपोर्ट करेगी। यह समिति संपादकीय दृष्टि से कंटेंट पर नजर रखेगी और सुनिश्चित करेगी कि वह सभी तरह के समाचार कवर करे और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्‍लंघन न हो।”

सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती अपने चैनलों पर विभिन्‍न राजनैतिक दलों के नेताओं की रैलियों को लाइव दिखाता रहा है। हालांकि अब उसकी तैयारी है कि एक्‍सक्‍लूसिव राजनैतिक कंटेंट के मामले में निजी चैनलों से मुकाबला किया जाए। दूरदर्शन ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से एक घंटे लंबा इंटरव्‍यू देने की दरख्‍वास्‍त की है। इसके अलावा डीडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू मांगा है। बताया जाता है कि प्रसार भारती को मोदी की टीम से सकरात्‍मक जवाब मिला है और इंटरव्‍यू का शेड्यूल जल्‍द तय किया जाएगा। हालांकि राहुल की टीम में अब तक जवाब नहीं दिया है।