कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रमोद तिवारी ने हरियाणा बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में भी बारिश हो रही है। लोग निकल-निकल कर भाग रहे हैं। हालत कुछ इस तरह की है कि जैसे एक समुद्र में जहाज फंसा हुआ है और लोग छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं। वही हालत वहां है, सबको दीवार पर लिखी इबारत दिखाई दे रही है कि भाजपा अगर डबल डिजिट में आ जाए, दस सीटें भी मिल जाएं तो बड़ी बात है। ऊपर से टिकट न मिले तो फिर तो लोग चल दिए बाय-बाय, टाटा करके। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में डबल डिजिट की लड़ाई लड़ रही है।

यहां टिकटों का ऐलान वहां इस्तीफों का दौर… हरियाणा में बागी बिछाएंगे BJP की राह में कांटे?

टिकट कटने पर बबीता फोगाट बोलीं- मैं पार्टी के साथ

बबीता फोगाट ने टिकट कटने के बाद पहला बयान दिया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश,यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश… मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं।* पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करूंगी। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र चरखी_दादरी की देवतुल्य जनता – जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे अपनी बेटी और बहन की तरह सदैव अपना असीम प्रेम व आशीर्वाद दिया।मैं सदैव आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहूंगी। जय हिंद – जय भारत?”

मेरे टिकट के बाद बौखला गई है कांग्रेस- सुनील सांगवान

चरखी दादरी से टिकट मिलने के बाद सुनील सांगवान ने कहा, “मेरा परिवार पिछले तीस वर्षों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है…जिस पल से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा हुई, कांग्रेस पार्टी को लगा कि वे दादरी विधानसभा क्षेत्र से हार जाएंगे…मैंने 2019 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल दो बार खारिज कर दी है…मैंने कभी उनकी पैरोल की सिफारिश नहीं की…”