Prajwal Revanna Case: सैकड़ों महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि वह देश छोड़कर फरार हो गए हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह 31 मई को देश लौटकर एसआईटी के सामने पेश होंगे। प्रज्वल रेवन्ना के वतन वापसी के ऐलान के बाद कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा है कि प्रज्वल को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कर्नाटक के होम मिनिस्टर के इस बयान के चलते ही प्रज्वल रेवन्ना ने भारत लौटने से पहले ही कोर्ट में एक अग्रिम जमानत याचिका लगा दी है, जिससे उन्हें देश लौटने पर तुरंत ही गिरफ्तार न कर लिया जाए। सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल ने म्युनिख से बेंगलुरु का 30 मई का टिकट करवाया है, वह सुबह यहां पहुंच सकते हैं।
प्रज्वल रेवन्ना की एयरपोर्ट से ही गिरफ्तारी?
प्रज्वल रेवन्ना की वापसी को लेकर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तार करने के सभी प्रयास किए जाएंगे क्योंकि उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी उनके देश आने का इंतजार कर रही है और आते ही उन्हें कब्जे में ले लेगी।
एयरपोर्ट पर ही प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि गिरफ्तारी वहीं होनी चाहिए। बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना सांसद है और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। रेवन्ना वैसे तो जेडीएस से आते हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने जेडीएस के सात एनडीए के तहत गठबंधन किया है।
27 अप्रैल को जर्मनी जाने का दावा
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने कई महिलाओं का यौन शोषण किया है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह हासन सीट पर वोटिंग के ठीक एक दिन बाद ही 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे।
बता दें कि आज पेन ड्राइव वितरिंत करने के मामले में एसआईटी द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसको लेकर जी परमेश्वर ने कहा कि जो भी लोग इस केस में शामिल हैं, उन्हें जांच के तहत जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यौन शोषण का यह मामला भी हासन में कई वितरित किए जाने के बाद ही सामने आया था।