Pragya Thakur, Nathuram Godse: लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को कथित रूप से ‘देशभक्त’ कहने के बाद बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की चारो तरफ आलोचना हो रही है। इस बीच उन्होंने अपनी सफाई में एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, मैं स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का जिक्र कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘झूठ की आंधी कभी कभी इतनी हावी हो जाती है कि दिन भी रात जैसा नजर आने लगता है।’’
सफाई में कही ये बात: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गुरूवार को कहा कि लोकसभा में उनकी विवादित टिप्पणी क्रांतिकारी उधम सिंह के अपमान के खिलाफ की गई थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कभी-कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है। सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता पलभर के बवंडर में लोग भ्रमित ना हों सूर्य का प्रकाश स्थाई है। सत्य यही है कि कल मैं ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस। ”
Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

क्या है मामला: प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे पर अपनी टिप्पणियों के बचाव में गुरूवार को ट्वीट किया, क्योंकि लोकसभा में उनकी टिप्पणियां महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा के तौर पर देखी गई जिससे विवाद शुरू हो गया। इसके परिणामस्वरूप बीजेपी ने उन्हें संसद के जारी सत्र के दौरान संसदीय दल की बैठक में शामिल होने से रोक दिया और रक्षा मामलों की परामर्श समिति से भी हटा दिया।
बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष ने की कार्रवाई: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए गुरुवार (28 नवंबर) को कहा कि बहमारी पार्टी, लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है और हम ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करते। नड्डा ने आगे कहा, ‘हमने निर्णय किया है कि ठाकुर संसद सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।’