Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सकार अगले 50 दिन में और 80 लाख फ्री गैस कनेक्शन बांटने की तैयारी में है। 100 प्रतिशत कनेक्शन देने के लिए राज्यों को चिट्ठी भी लिखी गई है। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने राज्यों से लाभार्थियों की नई सूची मांगी है। सरकार की 2 से 3 करोड़ नए कनेक्शन देने की योजना है। बता दें कि पहले ही सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत 7 करोड़ 20 लाख कनेक्शन मुहैया करा चुकी है।

बता दें कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को किफायती दाम पर गैस कनेक्शन देती हैं। एलपीजी कनेक्शन की कीमत करीब 3200 रुपए है। सरकार इसमें 1600 रुपए की सब्सिडी देती है बाकी 1600 रुपए तेल कंपनियां ईएमआई के जरिए वसूल करती हैं। ईएमआई पूरी होने तक सब्सिडी नहीं दी जाती है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना की सराहना कर चुकी है। आईईए ने इसे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर करने की दिशा में अच्छा कदम बताया है।

बलिया में हुई थी शुरुआत: प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मई 2016 को इस योजना की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराकर महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बनाना है।इस योजना की शुरुआत में केंद्र की तरफ से 8000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। योजना की सफलता के बाद तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने  2018-19 के बजट के लिए 4800 करोड़ रुपए और आवंटित किए थे।