सोशल मीडिया (Social Media) पर फर्जी मैसेज शेयर किए जाते रहते हैं। कई ऐसी खबरें शेयर की जाती हैं, जिनका सच से कोई वास्ता नहीं होता है। लेकिन इन खबरों को पढ़ने वाली की संख्या काफी अधिक है, जिससे लोग गुमराह आदमी होते हैं। ठीक इसी प्रकार से एक और मैसेज शेयर हो रहा है प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना को लेकर।

इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को हर महीने 6000 रुपए भत्ता देगी। व्हाट्सएप (Whatsapp) समेत सभी सोशल मीडिया साइट पर यह मैसेज शेयर हो रहा है और इसके साथ ही एक लिंक को भी शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक कर आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि यह खबर फर्जी है, सरकार ने खुद स्पष्टीकरण दिया है।

वायरल मैसेज में क्या लिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, “सरकार का नया फैसला। अब बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपए हर महीने जीवन यापन के लिए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को ₹6000 हर महीने दिए जाएंगे। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।”

सरकार ने वायरल मैसेज को बताया फर्जी

इसके बाद सरकार ने इस मैसेज को फर्जी करार दिया है। पीआईबी (PIB) की ओर से फैक्ट चेक किए गए इस मैसेज को फेक बताते हुए ट्वीट कर लिखा गया, “एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है। यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही। कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें।”

बता दें कि जो सरकार घोषणाएं करती है, वह सरकार के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर पब्लिश किया जाता है। साथ ही सरकार इसके संबंध में मीडिया को भी जानकारी देती है और फिर मीडिया इसे पूरे देश में बताता है। सरकार यदि कोई योजना लाती है तो उसे बड़े पैमाने पर हर माध्यम से देशवासियों को बताया जाता है।