रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को सोमवार को मृत्योपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। दिवंगत उद्यमी की ओर उसे उनकी पत्नी कोकिला बेन यह सम्मान स्वीकार करेंगी। अंबानी परिवार के नजदीकी सूत्रों ने कहा, ‘‘मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी अपनी पत्नियों नीता और टीना के साथ कल इस पुरस्कार समारोह में मौजूद रह सकते हैं।’’ धीरूभाई की बेटियां नीना कोठारी और दीप्ति सलगांवकर भी इस पुरस्कार समारोह में आ सकती हैं।
इस साल पद्म अलंकरण के लिए चुने गए उद्योग जगत के लोगों में स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के अलावा निर्माण क्षेत्र के बड़े कारोबारी पलोंजी शापूरजी मिस्त्री, मारच्च्ति उद्योग के चेयरमैन आर सी भार्गव, सन फार्मास्यूटिकल के संस्थापक दिलिप शांघवी और मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यकारी अजय पाल एस बंगा शामिल हैं।