अपने तीखे बयान के जरिए हमेशा से खबरों की सुर्खियों में चर्चा का विषय रहने वाले नवादा से सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों लापता है। उनके संसदीय क्षेत्र नावदा में उनके लापता होने का पोस्टर चिपकाया गया है। बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में चौक-चौराहों पर बीजेपी सांसद की क्षेत्र में निष्क्रियता के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें उनको लापता दिखाया गया है। फिलहाल, इस मामला में एसपी ने संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरिराज सिंह के लापता होने का चिपकाया पोस्टर बरबीघा के बस स्टैंड, अस्पताल चौक व महावीर चौक पर पोस्टर चिपकाया गया। लापता होने की ये सभी पोस्टर बीते बुधवार की रात में चिपकाए गए हैं। इसके बाद गुरुवार की सुबह बखेड़ा खड़ा ह गया और दोपहर बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पोस्टर हटाया और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करायी।

ये है गिरिराज सिंह का मिसिंग पोस्टर

पोस्टर में कहा गया है कि डेढ़ साल में सांसद एक बार भी बरबीघा क्षेत्र में नहीं आये। पोस्टर में लिखा गया है कि चुनाव जीतने के बाद से सांसद महोदय इलाके से लापता हैं। इसके साथ ही सांसद बनने के बाद से इस इलाके में एक भी काम नहीं कराये जाने का भी आरोप लगाया है। पोस्टर में लिखा कि सांसद कभी-कभार टीवी पर दिखते हैं। यहां की जनता उनको ढूंढ़ रही है। मोबाइल से संपर्क किये जाने पर पीए मोबाइल उठाता हैं और साहब व्यस्त हैं कहकर काट देता है। यह भी आरोप लगाया गया है कि बरबीघा में सांसद मद से एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया है। अगली बार जिनको दिखें वे तुरंत यहां की जनता को सूचित करें।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने भाजपा के टिकट पर पहली बार इलाके से चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे। उसके बाद से वे वहां नहीं जाते। इसीलिए वहां के लोगों में उनके प्रति रोष है। हालांकि उनके लापता होने के पोस्टर चिपकाए जाने पर सांसद गिरिराज सिंह ने मोबाइल पर बताया कि वे जनता के सेवक हैं। नवादा आते रहते हैं। विकास के कई काम किये गए हैं। रेलवे का विकास व केन्द्रीय विद्यालय खोला जाना प्रमुख है। जनता को हक है, वह नेताओं को गाली भी दे सकती है। वे इस मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे।