कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक आयोजित होगा। इससे पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आयी है। शिविर से सचिन पायलट के पोस्टर-बैनर हटा दिए गए हैं। जिसके बाद से पायलट के समर्थकों में रोष है। पार्टी का युवा चेहरा माने जाने वाले पायलट के पोस्टर हटाए जाने पर उनके समर्थकों ने सीएम अशोक गहलोत पर घेरेबंदी का आरोप लगाया।
सचिन पायलट के समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए उदयपुर के कई इलाकों में बैनर और पोस्टर लगवाए थे। पर अब समर्थकों का दावा है कि शहर के अलग-अलग इलाकों से पायलट के होर्डिंग्स-पोस्टर हटवा दिए गए। पायलट समर्थकों का कहना है कि यह पोस्टर प्रशासन ने हटवाए हैं। वहीं, दूसरी ओर इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिविर से जुड़े सभी काम AICC देख रही है। इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही मैंने इस बारे में किसी तरह के कोई निर्देश दिए हैं।
पार्टी के बड़े नेता होंगे शामिल: दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी की वर्तमान हालत पर चिंतन-मनन करने के लिए तीन दिन का नव संकल्प चिंतन शिविर करने का फैसला किया है। शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शिविर में मौजूद रहेंगे। पार्टी के 400 से ज्यादा नेता और संगठन के पदाधिकारी शिविर में हिस्सा लेंगे।
पार्टी की रणनीति पर होगा मंथन: इस शिविर में 2024 के आम चुनावों के साथ ही आगामी असेंबली चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन होगा। साथ ही इस बैठक में कांग्रेस उन सवालों का जवाब तलाशेगी, जो लगातार पार्टी में उठ रहे हैं। चिंतन शिविर में पार्टी के संगठन पर चर्चा होगी। साथ ही गठबंधन की राजनीति में एनडीए को कैसे चुनौती दी जाए और नव चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस को फिर से कैसे सक्रिय किया जाए इस विषय पर चर्चा होगी।
कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने चिंतन शिविर से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस हमेशा नेतृत्व में युवाओं को आगे रखने की कोशिश करती रही है। चिंतन शिविर में शामिल हो रहे आधे डेलिगेट्स की उम्र 40 साल से कम है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए भी युवाओं को तवज्जो दी है। पायलट ने उम्मीद जताई कि इस शिविर के बाद जो संगठनात्मक बदलाव जरूरी हैं वह भी होंगे।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ही है जो बीजेपी को हरा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर 2024 के आम चुनावों में भाजपा विरोधी गठबंधन बनता है तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को टक्कर देने के लिए ‘यूपीए प्लस प्लस’ का गठन सबसे बेहतर होगा।