नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। उस चिट्ठी के जरिए राहुल ने मांग की है कि पुंछ के पीड़ितों को राहत पैकेज मिलना चाहिए, उनके पुनर्वास के लिए कुछ करना चाहिए। अब राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए थे, उन्होंने पाक गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की थी। उस मुलाकात के बाद ही अब उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है।

राहुल गांधी ने क्यों लिखी चिट्ठी?

राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी के जरिए बताया है कि अंधाधुंध हमलों की वजह से कई इलाकों में तबाही हुई है, कई पीड़ितों की वर्षों की मेहनत बर्बाद हो गई है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि इस मुश्किल समय में सरकार को लोगों का दुख समझना चाहिए और उनके जीवन को फिर संवारने की कोशिश करनी चाहिए। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता ने मांग की है कि पुंछ और दूसरे प्रभावित इलाकों के लिए सरकार को पुनर्वास पैकेज लाना चाहिए, उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए।

पीएम मोदी को CM ममता बनर्जी ने दिया ये चैलेंज

कुछ दिन पहले पुंछ गए थे राहुल

वैसे राहुल गांधी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर इस चिट्ठी से पहले पुंछ के दर्द को साझा किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि पुंछ का दर्द वहां जा कर ही महसूस होता है। टूटे आशियाने, बिखरी जिंदगियां – इस दर्द की गूंज से भी बस एक आवाज़ आती है – हम हिन्दुस्तानी एक हैं। आग्रह नहीं, सरकार को ज़िम्मेदारी की याद दिला रहा हूं – पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य इलाकों के लिए ठोस, उदार और तात्कालिक राहत व पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए। यह मदद नहीं, फ़र्ज़ है।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

अब जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव जारी है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। कार्रवाई के दौरान जिन नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच PoK में हैं। सेना ने बताया कि Pakistan और PoK में मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल हैं।

ये भी पढ़ें-  किस बात से खफा हो गए एयर चीफ मार्शल