नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पीक आवर्स में ट्रैफिक बढ़ने और घंटों जाम की हालत को देखते हुए यातायात नियंत्रण के लिए कुछ बदलाव किये जाने की योजना है। ट्रैफिक पुलिस ने तय किया है कि गौतम बुद्ध नगर में एक्सप्रेसवे पर भीड़ कम करने के लिए पीक आवर्स में निजी यात्री बसों को चलने से रोका जाएगा। इनमें अधिकतर वे बसें होती हैं, जो दिल्ली से कानपुर, आगरा जैसे शहरों में जाते हैं।
दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बनाकर दिक्कतें दूर करने की कोशिश
गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाकर भारी यात्री वाहनों की समस्या हल करने में लगी है। एक्सप्रेसवे पर भारी कॉमर्शियल वाहनों के आवागमन पर पहले से ही रोक लगी हुई है। अधिकतर निजी बसें पीक आवर्स के दौरान अक्सर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर गुजरती हैं।
निजी बसों के लिए बनाएंगे वैकल्पिक मार्ग
पुलिस का कहना है कि ऐसी योजना बनाई जा रही है कि व्यस्त समय में निजी बसों को रोक दिया जाए और उनके लिए कोई वैकल्पिक मार्ग बना दिया जाए। हालांकि पीक आवर्स के बाद वे बसें आवागमन कर सकती हैं।
इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान पूरी तरह से बंद किया गया था
हाल ही में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोटो जीपी और उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो जैसे कार्यक्रमों के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहन की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इन आयोजनों के दौरान ट्रैफिक के हालात में सुधार को देखते हुए यातायात पुलिस पीक आवर्स के दौरान इसी तरह के प्रतिबंध लागू करने पर विचार की है।
वैसे ट्रैफिक पुलिस की इस कवायद से आम जनता राहत महसूस करेगी। क्योंकि जाम से सबसे ज्यादा प्रभावित आम जनता ही होती है। एक्सप्रेसवे पर जाम में कई बार घंटों लोग फंसे रहते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए काफी समय से कोई रास्ता निकालने की बात की जा रही है।