UP Police Namaz FIR : मेरठ पुलिस ने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के परिसर में खुले में नमाज पढ़ने के मामले में FIR दर्ज की है। नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। PTI के मुताबिक, गंगा नगर के एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि कार्तिक हिंदू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मेरठ की IIMT यूनिर्वसिटी में हुई है।

IIMT यूनिर्वसिटी के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि यूनिर्वसिटी की इंटरनल जांच में यह पता चला कि खुले में नमाज अदा करना और उसका वीडियो बनाने का काम सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के इरादे से किया गया था।

शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने वीडियो अपलोड करने वाले खालिद प्रधान (खालिद मेवाती) के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी (संशोधित) एक्ट, 2008 की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गयी है।

‘महाराष्ट्र में BJP का शासन औरंगजेब के वक्त से भी बदतर’, संजय राउत का फडणवीस सरकार पर हमला

सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो

यह पूरा मामला तब चर्चा में आया जब खालिद प्रधान नाम के छात्र ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के नमाज अदा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरकत में आते हुए कार्रवाई की और खालिद प्रधान और तीन सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया।

हिंदू संगठनों की मांग है कि इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की जाए क्योंकि यह वीडियो उस वक्त जारी किया गया था, जब होली का त्योहार मनाया जा रहा था।

कैसा था औरंगजेब का शासन, इस मुगल शासक के बारे में इतिहासकारों ने क्या कहा?

इस बार होली और जुमा एक ही दिन था और इसे देखते हुए यूपी की पुलिस ने संभल सहित पूरे प्रदेश में सख्त इंतजाम किए थे। पुलिस की तत्परता की वजह से होली के मौके पर कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई। पुलिस ने सख्त निर्देश दिए थे कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्लिक कर जानिए औरंगजेब का महाराष्ट्र से क्या कनेक्शन है?