यूपी के आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर में बाइक सवार एक युवक ने आगे खड़ी पुलिस की गाड़ी को हार्न दिया थानेदार को गुस्सा आ गया। गाड़ी से उतरे थानेदार ने बाइक सवार को कई थप्पड़ दे दिये। इतना ही नहीं थानेदार के साथ दूसरे सिपाहियों ने भी उसको पीटा। पिटाई से युवक घायल हो गया। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोग आक्रोशित हो उठे।

बीमार मां को लेकर अस्पताल गया था युवक

सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर में एबीवीपी कार्यकर्ता शिवांस अपनी बीमार मां को लेकर मिशन हॉस्पिटल गया था। मां को अंदर छोड़कर जब वह लौटने लगे तो बीच सड़क पर पुलिस का वाहन खड़ा था। उन्होंने हार्न दिया तो गाड़ी पर सवार थानेदार विकास चंद्र पांडेय बाहर निकल आए और शिवांस को गालियां देते हुए एक के बाद एक कई थप्पड़ दे दिये।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हंगामा करने पर एसपी ने दिया जांच का आदेश

उनके साथ मौजूद सिपाहियों ने भी उन्हें जमकर पीटे। इससे शिवांस घायल हो गये। पुलिस उन्हें थाने ले गई। इसकी जानकारी जैसे ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मिली, वे थाना पहुंच गये और हंगामा करने लगे। तब पुलिस ने शिवांस को छोड़ा। आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि मामले की जांच सीओ सिटी को दी गई है। जांच होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक कॉलेज में शारीरिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान कुछ जूनियर कैडेट को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के एक कैडेट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेने के बाद शुक्रवार रात ठाणे नगर थाने में छात्र के खिलाफ आईपीसी की धारा-323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया। यह घटना ठाणे के जोशी बेडेकर कॉलेज में हुई थी।

कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि उसने उस छात्र को निलंबित कर दिया है, जिसने शारीरिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने कुछ साथी एनसीसी कैडेट की पिटाई की थी।