जम्मू कश्मीर के पूर्व  सीएम फारुख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर  निशाना साधते हुए उनसे  सफाई मांगी है। फारुख अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि हम परेशानी झेल रहे हैं। हमारे सिर के ऊपर युद्ध की स्थिति बनी हुई है। हमें लोगों बीच शांति और समझदारी चाहिए। दुर्भाग्यवश इस चुनाव में सत्ताधारी सरकार धर्म को लेकर लोगों में दरार पैदा कर रही है। यह देश के लिए त्रासदी है।

इस दौरान फारुख ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे सफाई मांगी। फारुख ने कहा कि देश में मुस्लिम और अल्पसंख्यक डरे हुए महसूस कर रहे हैं। यह दुर्भाग्य है। मुझे लगता है पीएम मोदी की यह चीज साफ कर देनी चाहिए कि यह देश किसी एक पार्टी या एक समुदाय के लोगों का नहीं है। उन्हें साफ-साफ कह देना चाहिए कि यह देश हम सबका है। हमे एक दूसरे के साथ शांति और सद्भाव के साथ रहना चाहिए।

इससे पहले वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर  फारुख अब्दुल्ला ने अमित शाह के दावे पर भी सवाल उठाए थे। अमित शाह ने कहा था कि 26 फरवरी को हुए एयर स्ट्राइक में  300 आतंकी मारे गए। अमित शाह के इस दावे पर फारुख अब्दुल्ला ने सवाल उठाया था।

नेशनल कॉफ्रेंस के नेता अबदुल्ला ने कहा था कि अमित शाह कह रहे हैं कि एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए। हमने उनका एक प्लेन मार गिराया? अमित शाह जो 300 लोगों के मारे जाने की बात कह रहे हैं, उसका सबूत कहां है? अगर आप सबूत मांगते हैं तो आप देश के खिलाफ हो जाते हैं। समय आ गया है कि आपको सवालों के जवाब देने चाहिए।’  बता दें कि अकेले फारुख अबदुल्ला ही नहीं हैं जिन्होंने एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार से सबूत मांगा। इसके अलावा  विपक्ष के कई नेताओं ने भी  सरकार से एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाया था।