पीएम मोदी 10 अगस्त को वायनाड जाएंगे। वह हवाई यात्रा के ज़रिए सर्वे करेंगे और हालात का जायज़ा लेंगे। वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के बाद 350 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वायनाड दौर पर पहुंचे थे। जहां कांग्रेस नेताओं ने अस्पतालों और तबाही से प्रभावित हुए इलाकों का दौरा किया था। पीएम मोदी हवाई यात्रा के दौरान सर्वे करेंगे और हालात पर अधिकारियों से जानकारी लेंगे।

हवाई सर्वे करेंगे पीएम मोदी

जानकरी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी पहले कन्नूर पहुंचेंगे। यहीं से वह हेलीकाप्टर के जरिए लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह राहत शिविरों में रह रहे पीड़ित लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

10वें दिन भी जारी है सर्च ऑपरेशन

वायनाड में 10वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान कुत्तों के कई अवशेष इलाके में पाए गए। इससे पहले बड़ी तादाद में मानव शरीर के अंग भी मलबे में मिले थे। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के ज़रिए चालियार नदी के किनारे भी जांच जारी है।

बुधवार तक लैंडस्लाइड में लापता लोगों की संख्या करीब 138 थी, जबकि 226 से ज़्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा वायनाड जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 7 अगस्त तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों और चलियार नदी से 192 शवों के अंग भी बरामद किए गए हैं। अभी भी कई मामले लापता लोगों के लिए दर्ज किए जा रहे हैं और तलाशी अभियान जारी है।

राष्ट्रीय आपदा घोषित करें : राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड दौरे के बाद लोकसभा में कहा कि यह हादसा इतना बड़ा है कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि यह सुखद बात है कि वहां मदद में जुटे हुए लोग हर धर्म-विचारधारा के हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो मुआवजे की रकम है उसे और बढ़ाया जाए और इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया जाए।