मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक मई को नाविकों को ई-बोट्स वितरित किए थे। इसके बाद, अस्‍सी घाट पर कुछ चुने हुए नाविकों के साथ चौपाल कार्यक्रम में बातचीत भी की। हालांकि, इस बातचीत के दौरान उन्‍हें एक अप्रत्‍याशित जवाब भी सुनने को मिला।

नाविकों ने बताया कि ई बोट्स के इस्‍तेमाल से वे हर रोज कम से कम चार से पांच रुपए बचा पाएंगे। मोदी ने नाविकों से पूछा कि ई बोट्स के इस्‍तेमाल से जो अतिरिक्‍त कमाई होगी, उसका वे क्‍या करेंगे। नाविकों ने तुरंत जवाब दिया-पिएंगे। यह जवाब सुनकर वहां मौजूद कई विधायक, सरकारी अफसर और पीएम हंसने लगे।

हालांकि, बाद में पीएम ने नाविकों को सलाह दी कि वे उस बचत के पैसे को शिक्षा, बेहतर जीवन, बच्‍चों के लिए अच्‍छा भोजन आदि पर खर्च करके सही उसका सही इस्‍तेमाल करें। बता दें कि पीएम ने ई-बोट की सवारी भी की थी। सवारी के बाद पीएम ने कहा था, ”वह योजनाएं जरूरी हैं जो जनता को मजबूत बनाती हैं, न कि वह जो वोट बैंक को मजबूत करती हैं।’