प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का शुक्रवार (23 जून, 2023) को आखिरी दिन है। वह कल यहां से मिस्त्र के लिए रवाना हो जाएंगे। उधर, आज पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक हुई। इस बैठक में 17 विपक्षी दलों ने अगला लोकसबा चुनाव एकसाथ लड़ने का फैसला किया। अब विपक्षी दल अगली मीटिंग के लिए पटना में जुटेंगे। विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई, एक साथ चलने पर सहमति बनी है। जल्द ही एक और बैठक होगी, जिसमें आगे की चीजें तय की जाएंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक जुलाई में शिमला में होगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है। इस मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को आमंत्रित नहीं किया गया था। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Live Updates

23 जून 2023 के Highlights

08:42 (IST) 23 Jun 2023
चाय पर इकट्ठा होना विपक्षी एकता नहीं: सुशील कुमार मोदी

भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “चाहे कोई इकट्ठा हो जाएं, लेकिन इसका कोई फलाफल नहीं निकलने वाला है। चाय पर इकट्टा होना विपक्षी एकता नहीं होती है। एक ग्रुप में बैठकर आपने खाना खा लिया तो इसका मतलब ये नहीं है कि विपक्ष एक हो गया। सवाल तो ये है कि क्या आप बंगाल में ममता बनर्जी और कांग्रेस के लिए सीट छोड़ेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिका पहुंचे थे। अमेरिकी दौरे का आज उनका आखिरी दिन है और यहां इतने दिनों में उन्होंने यूएन हेडक्वार्टर में योग दिवस पर कार्यक्रम का नेतृत्व किया और कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात की। कल उनका अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन का प्राइवेट डिनर था, जिसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को खास गिफ्ट दिए।